- एसपी के निर्देश पर 4 सौ बुलेट पटाखा साइलेंसरों पर पहले भी चल चुका है बुलडोजर
हापुड़। जनपद में साईलेंसर से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाईकिलों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पटाखा अभियान के अन्तर्गत रविवार को यातायात पुलिस द्वारा धौलाना में सघन चैकिंग अभियान चलाकर पटाखा छोटने वाली करीब 10 बुलेट मोटरसाईकिल के मॉडिफाई साईलेंसर निकलवाए गये।
बता दें कि एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे बुलेट पटाखा साइलेंसर अभियान के तहत रविवार को धौलाना में यातायात प्रभारी उपदेश यादव द्वारा 10 बुलेट मोटरसाईकिल के मॉडिफाई साईलेंसर निकलवाए गये। एसपी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने पूर्व में भी करीब चार सौ पटाखा छोड़ने वालें साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर क्षतिग्रस्त की कार्यवाही की गई थी। इस बड़ी कार्यवाही से पटाखा छोड़ने वाली बुलेट के स्वामियों में हड़कंप मचा गया था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखा छोड़ने से ध्वनि प्रदूषण के साथ सड़क पर जा रहें महिला, बुजुर्ग अन्य लोग डर जाते हैं जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है इसलिए जिले में पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाईकिल के खिलाफ आभियान चलाकर पटाखा छोड़ने वाले मॉडिफाई साईलेंसर निकलवाए जा रहें।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मेरठ तिराहे पर पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसरों पर बुलडोजर से क्षतिग्रस्त की कार्यवाही की गई थी। तिराहे पर इस कार्यवाही को करने का मुख्य उद्देश्य बुलेट पटाखा साइलेंसरों को लगाकर बुलेट मोटरसाइकल स्वामियों को चेताना है, ताकि वो बुलेट पर पटाखा साइलेंसरों का प्रयोग न कर सकें। उन्होंने जनपद की जनता से यातायात
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, उन पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती रहेगी।