Banga Electronics

Kidszee

लखनऊ : मायावती ने आकाश आनंद को फिर बनाया अपना उत्तराधिकारी


लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती की भतीजे आकाश से नाराजगी दूर हो गई है। मायावती ने आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी बना दिया है। नेशनल कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी दे दी है।


रविवार को बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद भी शामिल हुए। मायावती के पैर छूए। मायावती ने सिर पर हाथ रखा फिर पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। आकाश, पिता अशोक कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा के साथ बैठे।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने पहली बैठक बुलाई है। मायावती इसमें पार्टी की नई रणनीति तय कर सकती हैं। सोशल इंजीनियरिंग का नया फार्मूला दे सकती हैं। चुनाव में हार के कारणों पर मंथन होगा। यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी पार्टी रणनीति तय करेगी।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मायावती को चुनाव में हार की रिपोर्ट सौंपी है। पार्टी के कई पदाधिकारी और कोऑर्डिनेटर को पद से हटाया जा सकता है। बैठक में 200 से ज्यादा राज्य और राष्ट्रीय स्तर के बसपा के पदाधिकारी शामिल हुए।