हापुड़। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने आज हापुड़ में बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। प्रबंध निदेशक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 28 बिजली चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
यह छापेमारी 33/11 केवी के विद्युत उपकेंद्र मोदीनगर रोड, हापुड़ के अंतर्गत आने वाले हाई-लॉस फीडरों जैसे असौड़ा, अमन कॉलोनी और बुलंदशहर रोड पर मोती कॉलोनी में की गई। इस दौरान पुलिस बल के साथ-साथ विभागीय टीम के 150 से अधिक सदस्य मौजूद थे।
अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पकड़े गए बिजली चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन के साथ ही बिजली का इस्तेमाल करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिजली चोरों के बीच हड़कंप मच गया है।