यूपीआई के माध्यम से ठगो ने धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपए की ठगी, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शत प्रतिशत कराई वापस। पीड़ित द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
हापुड़। थाना गढमुक्तेश्वर की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास कर यूपीआई के माध्यम से ठगी के शिकार हुए पीड़ित को 50 हजार रुपये नकदी (शत-प्रतिशत) वापस करायी गई। थाना गढ़मुक्तेश्वर की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित ऐजाउल्लाह अंसारी पुत्र तसलीम अंसारी निवासी मुरहाघाट थाना सीतामढी बिहार व हाल निवासी - मौहल्ला राजीव नगर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को 50,000/- रुपये नकदी (शत-प्रतिशत) वापस करायी गई।
- पीड़ित द्वारा हापुड़ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
- खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरन्त 1930 पर कॉल करें।
- किसी अनजान से अपने बैंक खाता संख्या, ओटीपी, पिन व सीवीवी नम्बर की जानकारी साझा न करें।