गढ़मुक्तेश्वर। शुक्रवार की शाम को बरेली निवासी रफीक अली टाटा पिकअप गाड़ी में दिल्ली से माल भरकर गजरौला के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़ के शिवा होटल के सामने पहुंची तो गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने पर गाड़ी विपरित दिशा के हाईवे पर जाकर पलट गई। हाईवे पर गाड़ी पलटने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहु़ंची पुलिस ने गाड़ी को हाईवे से हटाया, जबकि हादसे में दोनों लोग बाल बाल बच गए।