- समिति का आरोप है कि गढ़ दिल्ली रोड पर स्थित यह होटल मंदिर के पास मांस बेच रहा है, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच रही है।
हापुड़। श्री भैरो बाबा क्षत्रिय कांस्यकार ठठेरान मंदिर समिति ने जिलाधिकारी और कोतवाली पुलिस से अल-बशीर होटल को बंद कराने की मांग की है। समिति का आरोप है कि गढ़ दिल्ली रोड पर स्थित यह होटल मंदिर के पास मांस बेच रहा है, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच रही है।
शिकायत पत्र में समिति ने कहा है कि भैरो बाबा और शाकुंभरी देवी के प्राचीन मंदिरों के पास ही यह होटल स्थित है। आरोप है कि होटल के मालिक साजिद बाबू और उनके बेटे दिन भर मांस बेचते हैं। इससे भी ज़्यादा गंभीर बात यह है कि ग्राहक मांस खाने के बाद हड्डियाँ और कचरा मंदिर के आसपास फेंक देते हैं, जिससे गंदगी और बदबू फैलती है।
समिति का दावा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का 31 मार्च 2023 के आदेश के अनुसार, धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की दुकानें नहीं होनी चाहिए। समिति ने पहले भी होटल प्रबंधन से इस बारे में बात की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। समिति ने अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने और होटल को बंद कराने का अनुरोध किया है।