Banga Electronics

Kidszee

हापुड : नव नियुक्त डीएम की सीएचसी पर छापेमारी, डॉक्टर्स सहित 8 कर्मचारियों को पड़ी भारी


By- अहमद सुहैल
हापुड। जनपद की कमान संभालते ही पहले दिन सोमवार को नव नियुक्त डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़ का औचक निरीक्षण किया और लापरवाह दो डाक्टर सहित आठ कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की, जिससे स्वास्थय कर्मियों में हड़कंप मच गया।

  जैसा आपको ज्ञात है कि शासन के आदेश पर शनिवार की शाम मेरठ अपर अयुक्त का पद संभाल रही मेघा रूपम को डीएम हापुड़ बनाया गया था, रविवार की शाम अपना पदभार संभालने वाली डीएम ने सोमवार की सुबह 9,15 बजे अचानक गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया जिससे वहां हड़कंप मच गया, औचक निरीक्षण के दौरान डॉo अतुल आनंद, शैलेष कुमार, एलo एo एसके श्रीवास्तव, डेंटल हाईजैनिक मधुर, वार्ड बॉय करन सिंह, सुपरवाइजर प्रमोद व एसपी गौतम एंवम एचईओ डॉ0 अंकित वर्मा को अनुपस्थित पाया, जिससे नाराज डीएम ने सभी डाक्टर्स, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए समस्त कर्मचारियों एंव अधीक्षक सीएचसी हापुड़ का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के आदेश दिए तथा भविष्य में समस्त कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य केंद्र आने के निर्देश दिए डीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  इस दौरान उन्होंने सीएचसी की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा सम्बन्धित को स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।