Banga Electronics

Kidszee

हापुड : प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल को डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित



By- लक्ष्मण सिंह/अहमद सुहैल
हापुड़। जनपद में चुनाव से पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूक अभियान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डीएम अनुज सिंह व सीडीओ प्रेरणा सिंह ने प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। जानकारी के अनुसार जनपद में मतदाता जागरूक अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक पाठशाला की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 10 दिन तक गली गली, मौहल्लें व कालोनियों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना, विभिन्न प्रतियोगिता करवाने व सरकारी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर मतदान के लिए शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल को मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम अनुज सिंह व सीडीओ प्रेरणा सिंह ने  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस सम्मान पर बीएसए अर्चना गुप्ता, नगर शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने भी शुभकामनाएं दी।