Banga Electronics

Kidszee

हापुड : मिडे मिल में प्रतिदिन मिल रही तहारी, नही मिल रहा दूध - बीएसए ने दिए जांच के आदेश।


- स्कूल में मीनू के मुताबिक नहीं मिल रहा मिल डे मील, मिली तहरी, मगर दूध नहीं

- मिडे मिल में प्रतिदिन मिल रही तहारी, बीएसए ने दिए जांच के आदेश।

By- अहमद सुहैल/लक्ष्मण सिंह
हापुड। नगर क्षेत्र के प्रा० वि० शिवगढ़ी में मिड डे मील में अनियमित्ता के सम्बन्ध मे मोहल्लावासियों सहित इसकी शिकायत शिक्षकाओ ने भी की है।
नगर के मोहल्ला शिवगढ़ी के प्राथमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना (मिड डे मील) चरमराने से अभिभावकों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मोहल्लावासियों ने मिड्डे मील योजना में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित लखनऊ में अला अधिकारियों को इसकी शिकायत की है उनके अनुसार शिवगढ़ी के प्राथमिक स्कूल में मिड्डे मील योजना नाममात्र को चलाई जा रही है। स्कूल में छात्र छात्राओ की संख्या के हिसाब से मध्याह्न भोजन नहीं बनया जा रहा है। भोजन मीनू को भी दरकिनार कर दिया गया है। भोजन नियमानुसार नहीं बनाया जा रहा है, अभिभावकों की माने तो विद्यालय में फल और दूध वितरण नहीं किया जा रहा है सप्ताह में सातों दिन बच्चों को प्रतिदिन चावल की ताहरी ही परोसी जा रही हैं। ताहरी में भी मानक के अनुरूप तेल मसाला नहीं डाला जा रहा है। शिकायती पत्र में द्वारा बताया गया कि प्रा० वि० शिवगढी में मिड डे मील भोजन मीनू के अनुसार नही बनता है। विद्यालय की शिक्षिकाओं व बच्चों के अभिभावकों ने इस मामले में पिछले दिनों जिलाधिकारी व बीएसए से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। 
क्या बोले अधिकारी - 
बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में नियमानुसार मध्याह्न भोजन न बनाये जाने की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपी गई। जिसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएंगी।

मिड-डे-मील योजना साप्ताहिक आहार तालिका (मेन्यू)