रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़। जनपद के नगर कोतवाली थाने के सिकंदर गेट चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मोती कॉलोनी में पड़ोसी दबंगों द्वारा एक महिला व उसके परिवार के सदस्यों को मामूली विवाद होने पर घर में घुसकर मारा, जिससे महिला एंव उसके परिजन घायल हो गए।
आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व मुहल्ले में बच्चों के पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जो बढ़कर परिवार के बड़ों के बीच आ गया, जिसके बाद पीड़ितों के पड़ोस में रहने वाले शाहना पत्नी नदीम, फरहाना पत्नी भूरे, नदीम उर्फ बल्ली, शाहरूख पुत्र छोटू, सलमान पुत्र छोटू, भूरा पुत्र छोटू ने पीड़िता और उसके परिजनों को घर में घुसकर लाठी डण्डों तथा धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया, हमले में सभी घायल हो गए, पीड़ित परिवार की महिला के सिर में गम्भीर चोट आई, सभी आरोपी हमलावर घायलों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसी अवस्था में छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद पीड़िता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपने ऊपर हुए हमले की सूचना दी, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा हमले में घायल महिला व अन्य परिवार के लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर दो महिलाओ सहित छह लोगो पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया तथा पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी है फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
प्रभारी अधिकारी ने जानकारी करने के दौरान बताया गया है कि टीम बनाकर दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपियों को तलाश करके जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।