रिपोर्ट- लक्ष्मण सिंह/अहमद सुहैल
हापुड। थाना हापुड नगर क्षेत्रान्तर्गत कुछ दिन पूर्व ज्वैलर्स की दुकान पर अंगूठी दिखाने के नाम पर अंगूठी का डिब्बा लेकर भाग जाने वाली घटना का थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम ने सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
> जिनके कब्जे / निशानदेही पर चोरी की गई शत-प्रतिशत बरामदगी ( 08 अंगूठी पीली धातु जिनकी कीमत करीब 3.30 लाख रू०), अवैध असलहा एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त बाइक बरामद।
> गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो पहली बार गिरफ्तार हुए हैं। जिनके द्वारा जनपद मेरठ में भी कई इस तरह की आपराधिक घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है।
कार्यवाही:
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगर क्षेत्रान्तर्गत कुछ दिन पूर्व ज्वैलर्स की दुकान पर अंगूठी दिखाने के नाम पर अंगूठी का डिब्बा लेकर भाग जाने वाली घटना का थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम ने सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे / निशानदेही पर चोरी की गई शत प्रतिशत बरामदगी (08 अंगूठी पीली धातु जिनकी कीमत करीब 3.30 लाख रू०) अवैध असलहा एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त बाइक बरामद। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान:- मेरठ रोड पर साईलो चौकी तिराहा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:
1. गौरव पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2. अमित भडाना पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम काजीपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ। 3. सचिन वर्मा पुत्र चन्द्रशेखर वर्मा निवासी सुभाष नगर बाजार पुरानी तहसील कैलाश डेयरी थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः
1. मु0अ0सं0 285/2022 धारा 380 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड से सम्बन्धित चोरीशुदा कुल 08 अंगूठी पीली धातु (कीमत करीब 3.30 लाख रू०) 2. मु0अ0सं0 265 / 2022 धारा 380 मादवि की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल रजि नं० UP15BU2280
3. 02 अदद तमंचे 315 बोर 4. 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी टीम हापुड़। 2. उ०नि० श्री कमल कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड हापुड।
3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना हापुड नगर जनपद 4. हैएका 437 यशपाल थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
5. हैका 155 कुलवंत मलिक एसओजी टीम हापुड़।
6. हैकाए 491 मोहित शर्मा एसओजी टीम हापुड 7. का० 705 विनीत कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड
8. का0 48 प्रशान्तर धामा थाना हापुड नगर जनपद हापुड
9. का० 787 अंकित कुमार एसओजी टीम हापुड 10. का0 373 कुलदीप सिंह एसओजी टीम हापुड