Banga Electronics

Kidszee

हापुड : दो नाबालिग छात्र लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रों की तलाश शुरू की

रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़। कोतवाली नगर अन्तर्गत जदीद पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला त्रिलोकी पुरम गली नo 5 में रहने वाले दो नाबालिग बच्चों के गुमशुदा होने की खबर सामने आयी है, गुमशुदा हुए दोनों छात्र आपस में दोस्त हैं।
  जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय मौo कैफ पुत्र मुबीन अंसारी और 18 वर्षीय मोo जीशान पुत्र अब्दुल सैफी त्रिलोकी पुरम गली नo 5 के निवासी हैं, दोनों किशोर बुधवार को अपने स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से वापिस घर नहीं लौटे जिस कारण दोनों बच्चों के परिजन  परेशान हो गए, परिजनों द्वारा दोनों बच्चों को स्कूल के अलावा आस-पड़ोस में भी काफी तलाश किया मगर बच्चों का कोई पता नहीं मिला और जब छात्रों के मोबाइल फोन पर कॉल की तो मोबाइल फोन को बंद पाया, जिस कारण परिजनों की चिंता बढ़ गई और दोनों परिवारों में कोहराम मच गया, आस-पास के लोगों की भीड़ उनके घरों पर इकठ्ठा हो गयी लोग तरह तरह की आशंका व्यक्त करते हुए बच्चों के परिजनों को ढाढस बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, पड़ोसी तथा परिवार के लोग अभी भी सरगर्मी से बच्चों को तलाश करने में लगे हुए हैं किंतु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई इस कारण दोनों परिवारों ने अपने अपने बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।
   पुलिस ने तुरंत बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर ली तथा परिजनों से बच्चों की फोटोग्राफ और कुछ अन्य जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा सरगर्मी से गुमशुदा हुए बच्चों को तलाशने का कार्य शुरू कर दिया गया है।