Banga Electronics

Kidszee

पत्रकारों की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन


By- धर्मेन्द्र कुमार निगम वरिष्ठ पत्रकार 
बुलन्दशहर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शिकारपुर जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार निगम के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने बलिया में पत्रकारों की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम आशीष कुमार सिंह को सौपा ज्ञापन तहसील अध्यक्ष ने जनपद बलिया में इंटरमिडिएट अंग्रेजी पेपर लीक मामले को उजागर करने वाले निर्दोष पत्रकार अजित ओझा के अलावा दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता झब्बू पत्रकारों को प्रशासन ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए झूठा फसा कर जेल भेज दिया। प्रशासन के इस षड्यंत्र ने अंग्रेजी हकूमत की याद दिला दी है। जबकि अभी तक बलिया प्रशासन पत्रकारों के खिलाफ कोई भी सबूत तक नहीं जुटा सका है। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है जिसके एक स्तंभ को गिराकर क्या लोकतंत्र का ढांचा खड़ा रह सकता है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों पर इसी तरह के षड्यंत्र होते रहे तो वह दिन दूर नही जब विश्व में देश का नाम यश व कीर्ति सब मिट्टी में मिल जाएगा। पत्रकारों को झूठे फ़साये जाने को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है। हम न्याय प्रिय मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले बलिया के डीएम को निलंबन किया जाय, तथा निर्दोष पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस करा कर जेल से शीघ्र रिहा किया जाय। पत्रकारों को न्याय नहीं मिला तो अन्यथा कि स्थिति में प्रेस परिषद के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। इस अवसर पर तहसील के तमाम पत्रकार शामिल रहे।