Banga Electronics

Kidszee

मेरठ : ऑन डिमांड गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दिल्ली एनसीआर से करते थे लग्जरी गाड़ियां चोरी

By-  शाहिद मंसूरी
मेरठ। ऑनडिमांड लग्ज़री गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा। दिल्ली एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी करते थे चोर दिल्ली एनसीआर से चोरी कर अन्य राज्यों में बेचा करते थे गाड़ियां। गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार 7 फरार। दो गाड़ियां तमंचे कारतूस वाहन चोरी के उपकरण फर्जी नंबर प्लेट बरामद। मेरठ एसओजी टीम और भावनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।