रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़। रोडवेज बस के पिछले हिस्से से टकराकर बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है, दंपति की आकस्मिक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के पास जनपद अमरोहा के बछरायूं निवासी पति पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ब्रजघाट स्थित टोल प्लाजा के करीब पहुंचे तो टोल प्लाजा से 50 कदमों की दूरी पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस को ड्राइवर अनुबंधित ढाबे की ओर मोड़ रहा था, बस मोड़ने के दौरान दंपति की मोटरसाइकिल बस के पिछले हिस्से से टकराकर गिर गई, इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार पति पत्नी को गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मृतक नजाकत अपनी पत्नी खुशनुमा के साथ जनपद अमरोहा के बछरायूं से गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में अपनी ससुराल जा रहा था तभी उनकी मोटरसाइकिल शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई इससे पति-पत्नी की मौत हो गई, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।