Banga Electronics

Kidszee

सरहानीय : शिक्षिका कृतिका तोमर ने पहली सेलरी पर बच्चों को कपड़े, किताब व अन्य सामान वितरण किया


रिपोर्ट- रियाज़ अहमद
हापुड़। पिलखुवा निवासी कृतिका तोमर ने अंग्रेजी विषय से टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उनका चयन बी आर इंटर कॉलेज समाना धोलाना में हो गया। चयनित होने की खुशी व प्रथम सैलरी मिलने पर उन्होंने रविवार को समाज सेवा करते हुए निशुल्क शिक्षा अभियान एनजीओ के संस्थापक सदस्य शिक्षिका आरती सिंह के साथ बच्चों को निशुल्क पढ़ाने वाले हापुड नगर के मोहल्ला हरजसपुरा मे जाकर निशुल्क शिक्षा अभियान में पढ़ने वाले बच्चों को 36 जोड़ी कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कृतिका तोमर ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप बच्चों को पढ़ लिखकर मेरी तरह शिक्षित होकर अध्यापक बनना है डॉक्टर, इंजीनियर ब वकील बनना है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है। शिक्षिका आरती सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को कपड़े के साथ बिस्कुट, चिप्स के पैकेट वितरण किए। निशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार ने कृतिका तोमर व उनकी माता द्वारा बच्चों को कपड़ा वितरण करने के लिए धन्यवाद किया। निशिका रानी, जतिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार, जानू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।