रिपोर्ट- रियाजुद्दीन
शरण में आपकी गोयल कृपा कर दो जगत जननी कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल
पिलखुवा। राष्ट्रीय कवि संगम पिलखुवा शाखा जनपद हापुड़ के द्वारा हिंदु नववर्ष और नव रात्रि के पावन अवसर पर ऑन लाइन विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के मुख्य संयोजक वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि चंद्र प्रकाश गुप्त तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती माला सिंह मेरठ मंजू त्यागी प्रबंधक बॉम्बे ग्रोव स्कूल हापुड़ रही उन्होंने कहा मुझे कार्यक्रम से जुड़कर बहुत अच्छा लगा व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और वरिष्ठ कवि महेश प्रसाद शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन हापुड़ के वरिष्ठ कवि राष्ट्रीय कवि संगम जिला हापुड़ के जिला संयोजक श्री दिनेश त्यागी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरवती वंदना से पिलखुवा की वरिष्ठ कवयित्री राष्ट्रीय कवि संगम जनपद हापुड़ की महिला जिला संयोजिका बीना गोयल ने की।वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने पढ़ा_ तुम्हारे तेज से त्रिलोक्य चमके है जगत जननी, बुराई का समन,हरदम किया तुमने जगत जननी ।कवि चंद्रप्रकाश गुप्त ने पढ़ा नववर्ष व मां दुर्गे पर हृदय को छूने वाली रचना पेश की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए हापुड़ के वरिष्ठ कवि दिनेश त्यागी ने पढ़ा चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा,वैदिक हिंदू वर्ष।ब्रह्मा जी सृष्टि रचे,जग में हो उत्कर्ष।
कवियित्री बीना गोयल ने पढ़ा_लगा नव वर्ष २२का करे मिल इसका हम स्वागत।
मथुरा से रवेंद्र पाल रसिक ने पढ़ा_ने अपने अनेकों मुक्तको व छंदों से मां का गुणगान किया।
इस अवसर गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, कुरुक्षेत्र, गुजरात, उत्तराखंड के दो दर्जन से ज्यादा रचनाकारों ने अपनी-अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सुनील कुमार पाठक ,कवयित्री बीना गोयल, डॉ0 कृष्णा जोशी, राधा दूबे, पुष्पेंद्र पंकज, माला सिंह, डॉ0 पूनम ग्रोवर, कपिलवीर सिंह, मीनाक्षी शर्मा, डॉ0 गीता पांडे अपराजिता, प्रकाश राय, अन्नपूर्णा मालवीय, महेश प्रसाद शर्मा कार्यक्रम अनवरत 4 घंटे से ज्यादा समय तक देर रात तक चला।