By- अहमद सुहैल
यह REPUBLIC इंडिया में प्रमुखता से आई खबर का असर ही है जिसमें जनपद हापुड़ की पुलिस को अपनी तरफ से पहल करते हुए व्यापरियों और आमजन से बातचीत करने का प्रयास करने की सलाह दी गयी थी जिसमें जनपद पुलिस ने हापुड़ जनपद एसपी श्री दीपक भूकर और एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र के सराहनीय प्रयासों के बाद तीन सफलताएं प्राप्त हुई, पहली सफलता में हड़ताली वकीलों के प्रतिनिधिमंडल से पुलिस की बातचीत सफल रही बातचीत के बाद हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र निमेष ने बताया कि पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर देवेंद्र सागर एडवोकेट के मामले में अधिवक्ताओं द्वारा मीटिंग में जाम लगाने का प्रस्ताव पास हुआ था, जिसमें आज जाम लगाने का प्रोग्राम था लेकिन सीओ पिलखुआ डॉo तेजवीर सिंह से वार्ता के बाद प्रस्ताव को मानते हुए देवेंद्र सागर एडवोकेट व उनके परिवार जनों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को एक्स्पंज कर दिया गया तथा साथ ही एडवोकेट देवेन्द्र सागर से की गई अभद्रता का खेद प्रकट कर मामला समाप्त कर दिया गया।
इसके अलावा दूसरी सफलता में ब्रहस्पतिवार को हापुड़ बंद का आह्वान करने वाले समस्त व्यापारी संगठनों से अलग हुई बातचीत में संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार (छावनी वाले) एवंम एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ हापुड़ जनपद एसपी श्री दीपक भूकर और एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बातचीत की जिसमें उनके द्वारा व्यापरियों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस लुटेरों के बहुत करीब पहुंच गयी और लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली जाएगी और व्यापरियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। वार्ता के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने व्यापरियों से बंद के आह्वान को रद्द करने का आग्रह किया जिसको आश्वासन के बाद मान लिया गया, अगर यह सम्भव नहीं होता तो जनपद वासियों को जाम और बंद की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता, इस पड़ाव पर यह अपने आप में पुलिस की बड़ी कूटनीतिक सफलता है।
इसके अतिरिक्त तीसरी अन्य प्रमुख घटना में पिलखुआ पुलिस द्वारा लूटपाट के दौरान व्यापारी पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले दो बदमाशों को चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया, 25,000/-रुपये के इनामी घायल हुए बदमाश सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस व सेंट्रो कार भी बरामद हुई है। पिलखुआ के बाद हापुड़ थाना देहात के जरौथी रोड पर भी किराना व्यापारी से गोली मारकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं जिनके पास से लूटे गये रुपयों में से 27000/-रुपये की नकदी,बाईक, तमन्चे बरामद हुए हैं, इस तरह सजग जनपद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपना ऑपरेशन लंगड़ा जारी रखा तथा व्यापरियों से किया गया वादा 24 घन्टे में पूरा कर दिया जैसा कि एसपी महोदय द्वारा किया गया था, पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयास सचमुच सराहनीय है।
अब देखना यह होगा कि जनपद हापुड़ पुलिस के अब तक के प्रयासों से अपराधियों में कितना खौफ होगा तथा व्यापारियों और आमजनों में कितना विश्वास पैदा होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।