Banga Electronics

Kidszee

हापुड : यूरिया के अवैध इस्तेमाल की सूचना पर कृषि विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने की छापामारी, अनेक औद्यौगिक फैक्ट्रियों में मचा हड़कंप

By- अहमद सुहैल
हापुड। प्लाईवुड फैक्टरियों में अनुदानित यूरिया के इस्तेमाल की सूचना पर बुधवार को कृषि विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने 16 औद्योगिक इकाईयों पर छापे मारे, इस दौरान गोदामों की जांच की गई लेकिन यूरिया नहीं मिला, देर शाम तक अधिकारी फैक्टरियों की तलाशी लेते रहे।
  शासन को शिकायत मिली थी कि पेंट, वार्निश, प्रिटिंग इंक, वीनियर शीटस, प्लाईवुड, लेमीनबोर्ड, पार्टीकल बोर्ड, केटल/पोलर्टी फीड, डिश सोप, चीनी/शीरा के किणवन व एल्कोहल बनाने वाली फैक्टरियों में किसानों को दिए जाने वाले अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल हो रहा है।
  इस संबंध में शासन से जांच के आदेश हुए बुधवार को तीनों तहसील क्षेत्रों में कृषि विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की, धौलाना में नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. दिव्या मौर्या, गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार पवन यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र कुमार, हापुड़ तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार हापुड़ दीपांकर देव, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त पंकज निर्वाण ने फैक्टरियों का निरीक्षण किया।
  जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुल 16 औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया, इसमें दो चीनी मिल, माईका/प्लाईवुड की पांच, कैटेल फीड की दो, अन्य सात फैक्टरी पर छापे मारे गए गहनता से जांच की गई हालांकि किसी फैक्टरी में अनुदानित यूरिया का प्रयोग नहीं मिला, भविष्य में भी औचक छापे मारकर कार्रवाई की जाएगी।