Banga Electronics

Kidszee

हापुड : थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव के मकान में घुसा डम्फर (ट्रक) से कई लोग घायल, गुसाए ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दरोगा सहित कई लोग घायल।


By- Laskhman Singh/sanjay kashyap

हापुड। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अमर पुरा के नजदीक एक तेज रफ्तार डम्फर (ट्रक) ने एक टैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रक गांव के नजदीक एक अधिवक्ता के भाई के घर मे जा घुसा। टैक्टर ट्राली में सवार कुछ मजदूर महिला व ट्रेक्टर चाक घायल हो गए। वही बताया गया कि अधिवक्ता के भाई के घर मे घुसे डम्फर से कुछ बच्चे भी चोटिल हुए हैं। घटना के बाद गुसाए ग्रामीणों ने चोटिल हुए लोगो को देखकर हंगामा कर दिया।
 मौके पर पहुची पुलिस ने घटना का मुआयना करने के बाद ग्रामीणों को शांत करने में जुट गई।
 आरोप है कि ग्रामीणों के साथ पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए उन पर बेवजह लाठीचार्ज कर दी। 
जिसके बाद सूचना पर पहुचे हापुड बार एसोसिएशन के सचिव सहित कई अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता के भाई के घर हुई क्षति के बाद कार्यवाही की मांग की। 
थाना हाफिजपुर प्रभारी ने बताया की हाइवे पर हुई घटना के बाद सूचना पर पहुची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की इस दौरान एक दरोगा की ग्रामीणों ने वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद ग्रामीणों को समझने में जुटी पुलिस ने हाइवे पर पलटे ट्रक व टैक्टर ट्राली को हटाया।  पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी। सूचना पर हापुड सदर एसडीएम व सीओ सहित अला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।