- गंगा सभा सीमीती ने की पुलिस प्रशासन से शिकायत
By- भूपेन्द्र सागर
गढ़मुक्तेश्वर। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में नित्य प्रति दिन होने वाली माँ गंगा की आरती में कुछ शरारती नाविक आरती में विघ्न उत्पन्न कर रहे है। जिससे गंगा सभा को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।गंगा सभा के एडवाइजर कपिल नागर ने प्रशाशन से ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।कपिल नागर ने बताया की आरती के समय कुछ शरारती नाविक मना करने के बाद ज्यादा सवारी भरकर आरती स्थल पर आरती के समय शोर शराबा करने लगे काफी समझाने पर भी नही माने जिसके कारण मा गंगा की आरती में विघ्न उतपन हो रहा है।जिससे पुजारियों में काफी रोष व्याप्त है।गंगा सभा ने प्रशाशन से ऐसे लोगे के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।आपको बता दे कि आय दिन तीर्थनगरी बृजघाट में नाविकों की दबंगई सामने आती रहती है।श्रद्धालुओं के साथ भी कई बार मारपीट भी हो चुकी है।हालांकि पुलिस ने कई बार शरारती तत्वों पर कार्यवाही भी की है।बृजघाट चौकी इंचार्ज अमित कुमार का कहना है कि आरती के समय गंगा में मोटर बोट चलना या शोर शराबा करने को लेकर एलॉसमेन्ट कर बताया भी गया है।जो लोग इसका उलंघन करेंगे उनपर कार्यवाही की जाएगी।