Banga Electronics

Kidszee

हापुड : नवीन अम्बेड़कर मूर्ति का हुआ विधिवत अनावरण

      हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई अम्बेड़कर जयन्ती

By- भूपेन्द्र सागर
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर में संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेड़कर की 131वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ में मनाई गई। जगह जगह प्रसाद वितरण व शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुरूवार को गढ़ नगर में नगर पालिका कार्यालय पर अम्बेड़कर भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ पूर्व मंत्री मदन चौहान ने फीता काटकर किया।जिसके बाद भव्य शोभायात्रा सुभाष गेट तहसील रोड़ होते हुए अम्बेड़कर पार्क पहुँची जहाँ पर अष्टधातु से बनी नवीन अम्बेड़कर मूर्ति का अनावरण पालिका चैयरमेन सोना सिंह व उनकी धर्मपत्नी सुमन आजाद ने किया।चैयरमेन सोना सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको यहाँ तक पहुँचाने में बाबा साहब का अतुल्य योगदान है जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा नक्का कुंआ रोड़ होते हुए नगर पालिका कार्यालय पर समाप्त हुई। शोभायात्रा के आगे केडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े, बैंड व  बाबा साहब, संत रविदास, भारत माता, सुभाषचन्द्र बोस, बौद्ध भिक्षुक आदि के झांकियाँ व डोले शामिल रहे। शोभायात्रा पर लगातार पुष्पवर्षा हुई। युवाओं ने ढोल नगाड़ों को थाप पर जमकर डांस किया। कई स्थानों पर प्रसाद वितरण हुआ व मीठे पानी का शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष खजान सिंह,सीओ पवन कुमार, कोतवाल रघुराज सिंह,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र बिल्लू, डॉ0 देवेन्द्र भारती, राजेन्द्र चौधरी, रामगोपाल गैस, आकाशदीप तौला, हरीश पुरुषोत्तम, बाबा महेशदास, विपिन सिंधु, विनय त्यागी, गजेन्द्र सिंह प्राचार्य, योगेन्द्र प्रधानाचार्य, वली मौहम्मद, जिया परवेज, नूर मौहम्मद, उसमान चौधरी, श्रीनिवास एडवोकेट, सतवीर जाटव, सखावत चौधरी, पवन जैन, राजू शर्मा, रुचिर जैन, कृष्णवीर गब्बर, मूलचन्द दीक्षित, मिलिन एडवोकेट, बोबी आजाद, राहुल गौतम, मास्टर योगेन्द्र, अनिल गौतम, सुहेल हैदर आदि मौजूद रहे।