भुवनेश्वर। ओडिसा में आयोजित 14 व 15 अप्रैल को दो दिवसीय यूथ फॉर नेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं युवा संवाद का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष काशी पंडित ने वक्तव्य में कहा आज वर्तमान में कुछ वर्षों से ही इस आधुनिक युग में सबसे ज्यादा कोई भ्रमित हुआ है तो वह अपने देश का युवा है नैतिकता ईमानदारी चरित्र ईश्वर विश्वास और आस्था सभी प्रभावित हैं सद्गुणों का अभाव है यह चिंता का विषय तो नहीं है परंतु चिंतन की बात तो है।
युवाओं पर देश की अखंडता निर्भर करती है यह नवभारत है युवा ही देश, समाज, परिवार को अच्छा या बुरा करता है। जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है युवा परिवर्तन का प्रतीक है चाहे वह सामाजिक परिवर्तन हो राजनीतिक परिवर्तन हो या धार्मिक परिवर्तन हो। युवाओं के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए इनके जोश और होश से सब कुछ संभव है युवा ही अनाचार अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष कर सकता है।
इस अवसर पर ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सूर्य नारायण पात्रा, कालीकट विश्विद्यालय के कुलपति प्रो प्रफुल्ल कुमार मोहंती, कालाहांडी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय सत्यपति, यूथ फ़ॉर संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा, ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष ममता बाजपेई, प्रदेश संयोजक सविता स्वाइन, पश्चिम बंगाल से मानवेंद्र शर्मा, भारत भूषण, राजस्थान से पंकज चतुर्वेदी, राजस्थान से हेमन्त शर्मा, त्रिपुरा से तनुज शाह, आदि पूरे भारत से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे।