By- अहमद सुहैल
नई दिल्ली। देश में महंगाई का करेंट लगातार लोगों को झटके दे रहा है आज दिल्ली एनसीआर वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं और यह 2.5 रुपये महंगी हो गई है इस बढ़ोत्तरी के साथ ही IGL की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में इसके दाम 64.11 प्रति किलो हो गए I
दिल्ली से सटे एनसीआर में पेट्रोल, डीजल गैस के बाद बीते 24 घंटों में 2.8 रुपये की बढ़ोत्तरी सीएनजी के दामों में की गई है, इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद दिल्ली क्षेत्र में पेट्रोल के दाम 103.81-प्रति लीo और डीजल के दाम 95.07- प्रति लीo हो गए हैं, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर 14 दिनों में 12 वीं बार यह बढ़ोत्तरी की गई सीएनजी के दामों में 4 दिन में दूसरी बार इजाफा देखने को मिला है इससे पहले शुक्रवार को 80 पैसे की वृद्धि की गई थी हालांकि पिछले महीने से कुल 7 वीं बार यह बढ़ोत्तरी हुई है।
बताया जा रहा है कि नेचुरल गैस के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है, हालांकि बार बार होने वाली इस बढ़ोत्तरी का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है जिस कारण से आमजन परेशान नजर आ रहा है I