Banga Electronics

Kidszee

हापुड : स्क्वाड टीमों द्वारा स्कूलो, कालेजों, प्रमुख बाजारों, में चेकिंग कर मनचलों एवं शोहदों को चेतावनी दी गयी है।

By- Lakshman singh
हापुड़। जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियो स्क्वाड टीमों द्वारा स्कूलो, कालेजों, प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पार्क आदि स्थानों पर चेकिंग कर मनचलों एवं शोहदों को चेतावनी दी गयी है।
सोमवार को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियो टीम द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की। वहीं महिलाओं/बालिकाओं के लिए शासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरुक किया।