Banga Electronics

Kidszee

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नगर के युवा उद्यमी मरगुब त्यागी सम्मानित, लोगों ने दी बधाईयाँ


By- Ahmad Suhail
हापुड़ : नगर के युवा उद्यमी, बिल्डर व समाजसेवी मरगुब त्यागी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सम्मानित किया गया है। 
   जानकारी के अनुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर गढ़ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हापुड़ निवासी युवा उद्यमी एंव समाजसेवी मरगुब त्यागी को व्यापार के क्षेत्र में की गई उन्नति के लिए दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मानित किया, इस अवसर पर अमर उजाला समूह के प्रबन्ध निदेशक तन्मय माहेश्वरी भी साथ में मंच पर मौजूद थे।