Banga Electronics

Kidszee

हापुड : बाल मजदूरों की मुक्ति हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किया आयोजन

By- Ahmad Suhail
हापुड़ : जनपद में बाल मजदूरों को संरक्षण देने के कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
   कार्यक्रम में शामिल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी, सदस्य बाबूराम गिरि, महिला सदस्य शशि लेबर इंस्पेक्टर रामाशीष, सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षक इकाई के संरक्षक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एंव वन स्टॉप की सेंटर मैनेजर द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
   जिसमें समस्त अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी कार्यस्थल पर 14 वर्ष तक के बच्चों से बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का विवाह कराना भी कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। 
   कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इसी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए जनपद में समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उपरोक्त गोष्ठी में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य भी मौजूद रहे।