Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : पुलिस ने दो कुंतल तार के साथ मुठभेड़ के वांछित अपराधी सहित 10 दबोचे

रिपोर्ट -रियाज अहमद 
> थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान किसी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
 > जिनके कब्जे / निशानदेही पर चोरी का 02 कुन्तल तार, चोरी करने के उपकरण,
अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद ।
> गिरफ्तार अभियुक्त हामिद शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद गाजियाबाद, मेरठ व हापुड आदि जनपदों में हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट इत्यादि से सम्बन्धित करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
 > गिरफ्तार अभियुक्त थाना धौलाना क्षेत्र में लगभग 20 दिन पूर्व हुई पुलिस मुठभेड में वांछित चल रहा था।
कार्यवाही:
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किसी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे / निशानदेही पर चोरी का 02 कुन्तल तार, चोरी करने के उपकरण, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुए हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर अभियोग
पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग पहले दिन में रैकी करके घटनाओं को अंजाम देने वाले स्थानों को चिन्हित कर लेते हैं और मौका पाकर चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामदा एल्युमीनियम के तार के बारे में पूछने पर बताया कि यह हमने सोनीपत के पास एक फैक्ट्री से चोरी किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई बरामदगी / अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य राज्यों/जनपदों से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः 
1. हामिद पुत्र बुन्दु निवासी ग्राम अजराडा थामा मुण्डाली जनपद मेरठ।
2. मौ० अली पुत्र यासीन निवासी ग्राम माहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
 3. शाहरूख उर्फ छोटू पुत्र इकराम निवासी ग्राम कृष्ण गंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड। मूल निवासी ग्राम हावल थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
4. सलमान उर्फ कल्लू पुत्र इकराम निवासी ग्राम कृष्ण गंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड मूल निवासी ग्राम हावल थाना पिलखुवा जनपद हापुड
5. खालिक पुत्र शुन्दु निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
6. कल्लन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद । 7. नजर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
8. असलम पुत्र यासीन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
9. शाहरूख उर्फ गुलफराज पुत्र उमरूद्दीन निवासी कृष्ण गंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 10. शहनवाज पुत्र अब्बास निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।