रिपोर्ट -रियाजउद्दीन
हापुड़। गौतम बुद्ध हैण्डी क्रेप्ट्स चैरिटेबल एण्ड रिसर्च इंस्टीटयूट के दो छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में होने पर छात्र व अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया।
बता दे की ग्राम मंसूरपुर स्थित गौतम बुद्ध हैण्डीकेप्ट्स चैरिटेबल एण्ड रिसर्च इंस्टीटयूट जो की करीब 10 वर्षो से गरीब व हैण्डीकेप्ट्स बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करा रहा है।
गौतम बुद्ध हैण्डीकेप्ट्स चैरिटेबल के प्रबंधक प्रबंधक अशोक आजाद ने बताया कि ग्राम दायरा निवासी सतीश चन्द के पुत्र कृष्णा व भीम नगर निवासी नरेश कुमार के पुत्र विशाल का जवाहर नवोदय परीक्षा 2021- 22 उत्तीर्ण करके अपने विद्यालय मंसूरपुर हापुड़ तथा अपने मातापिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक अशोक आजाद व प्रधानाचार्य राम भूल सिंह राठौर ने छात्रों की मेहनत तथा शिक्षकों के परिश्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भोवदय की कामना की। उन्होंने बताया कि संस्था निरन्तर गत वर्षों से छात्र व छात्राओ को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करा रही है। ताकि निर्धन छात्रों का सर्वागिण विकास हो सके।