Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : जनपद में 27 जुलाई को लोकल अवकाश निरस्त, खुलेगें सभी सरकारी दफ्तर


By- अहमद सुहैल
हापुड़ : जिलाधिकारी मेधा रूपम ने 27 जुलाई को घोषित लोकल अवकाश को निरस्त करते हुए श्रावण मास शिवरात्रि के दिन 26 जुलाई को ही लोकल अवकाश घोषित किया है, 27 जुलाई को समस्त सरकारी दफ्तर यथावत खुलेगें।
   उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग की व्यवस्था नुसार घोषित किये जाने वाले तीन स्थानीय अवकाशों में जनपद में श्रावण शिवरात्रि का स्थानीय अवकाश दिनांक 27 जुलाई 2022 दिन बुद्धवार को घोषित किया गया है, किन्तु तिथि अनुसार श्रावण शिवरात्रि का मुख्य पर्व अब दिनांक 26 जुलाई 2022 को मनाया जा रहा हैं।
   अतः उसी के दृष्टिगत् जनपद हापुड़ में श्रावण शिवरात्रि हेतु दिनांक 27.07.2022 के स्थान पर दिनांक 26.07.2022 का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, दिनांक 27.07.2022 को जनपद में समस्त शासकीय कार्यालय यथावत् खुले रहेगें, जनपद हापुड़ की अवकाश सूची वर्ष 2022 इस सीमा तक संशोधित समझी जाये उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होगें।