By-Naveen Gautam/Shivkumar rawat
हापुड़। बार एसोसिएशन हापुड़ का धरना प्रदर्शन अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में जिला न्यायालय की भूमि की धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने के लिए दसवे दिन भी निरन्तर जारी रहा।
धरनास्थल पर हापुड़ जाट मंच सभा के महासचिव डा० वाई0पी0सिंह व चौ० सतेन्द्र कुमार, रिटायर्ड मैनेजर के द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन पत्र हापुड़ बार एसोसिएशन को दिया तथा हापुड़ बार एसोसिएशन के उक्त धरना प्रदर्शन को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
तथा आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के उक्त धरने पर आशाराम शर्मा, हर्षित जिन्दल, देवेन्द्र सागर, ओमवीर प्रधान, राहुल यादव, दीपक शर्मा, सुन्दरलाल आर्य, अमन शर्मा, अम्बेडकर, विनीत कश्यप, प्रशान्त भूषण, आशीष चौहान, शाहिद अली आदि अधिवक्तागण धरना स्थल पर बैठे। हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर तहसील चौराहे को जाम करते हुए तहसील कार्यालयो की तालाबन्दी की तथा वहां से एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी के कार्यालय की तालाबन्दी की।
तथा उपजिलाधिकारी को जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि जारी कराये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण एकत्रित होकर कल आर टी ओ कार्यालय की तालाबन्दी करेंगे।