हापुड़। सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षा में पिलखुवा के विल्गोयर पब्लिक स्कूल की पंखुरी मित्तल ने तथा हाईस्कूल की परीक्षा में भी इसी स्कूल के हर्ष तोमर ने जिला टॉप किया। इंटर व हाईस्कूल की कक्षा में एक स्कूल के बच्चों द्वारा जिला टॉप किए जाने स्कूल संचालकों में काफी खुशी है।
इंटर कक्षा में पंखुरी मित्तल ने 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जबकि हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर हर्ष तोमर ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। पंखुरी मित्तल पिलखुवा के मोहल्ला किशन गंज की रहने वाली है। पंखुड़ी की सगी जुड़वा बहन पलक मित्तल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वहीं हाईस्कूल के टॉपर हर्ष तोमर पिलखुवा के पास स्थित गांव दतैड़ी जिला गाजियाबाद के रहने वाले है।
इसके अलावा धोलना क्षेत्र के गांव दौलत डीकरी के शैलेन्द्र सिंह की पुत्री निकिता शिशोदिया ने डीएवी पब्लिक स्कूल में 12वीं में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निकिता की माता प्रीति शिशोदिया ने बताया कि निकिता शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है उसका सपना आईएएस बनने का है।
वही कमला अग्रवाल की प्रधानाचार्य पारुल शर्मा के पुत्र उत्कर्ष शर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 10वी में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उत्कर्ष ने इसका शेर उत्कर्ष ने इसका श्रेय अपनी माता पारुल शर्मा व पिता संजीव शर्मा को दिया है।