Banga Electronics

Kidszee

हापुड : एसडीएम पर लगाया समिति ने अभद्रता करने का आरोप, कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


By-Naveen Gautam/Shivkumar rawat 
हापुड। सिद्धपीठ सबली महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौप। ज्ञापन में सबली मंदिर कमेटी द्वारा बताया गया कि  हापुड सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह द्वारा सबली मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की गई है।
पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित सबली मंदिर में शिवरात्रि के दिन हजारों कावडिया हरिद्वार से गंगाजल लेकर मंदिर आते हैं और अपनी कावड़ का जल मंदिर में चढ़ाते है। जबकि बहुत कावडिया दंडवत होकर सबली मंदिर में गंगा जल अभिषेक करते हैं। दिल्ली रोड से सड़क टूटी होने के कारण दंडवत होकर गंगा जल लाने वाले कावड़ियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। 
शुक्रवार 22 जुलाई को शाम करीब 5 बजे एसडीएम दिग्विजयसिंह सबली मंदिर पर आये थे जिनके सामने जर्जर अवस्था में टूटी पड़ी सड़क का मुआयना कराया सड़क पर कंकड़, पत्थर, रोड़े सड़क पर बिखरे पड़े हैं। उसी को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीम दिग्विजय सिंह से शिकायत की तो उन्होंने शिकायत सुनने से मना करते हुए उल्टा कमेटी के पदाधिकारियों से बदतमीजी शुरू कर दी जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि किसी भी कावड़ियों को परेशानी ना उठानी पड़े। परंतु एसडीम मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। जबकि सवली मंदिर करीब 800 वर्ष पुराना मंदिर है।
समिति ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से एसडीएम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सड़क का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पंडित रविशंकर शुक्ल, पंडित मुनेश शुक्ल, आरएल त्यागी, विनीत, शेखर, देवांश आदि मौजूद रहे।
वही एसडीएम दिग्विजय सिंह ने लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस मामले में समिति के पदाधिकारियों से वार्ता हुई है सबली महादेव मंदिर मार्ग की सड़क प्राधिकरण द्वारा बनवाई गई है। शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसलिए सड़क बनने के दौरान मैं स्वयं मौजूद रहा हूं, मेरे द्वारा सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी परखी गई है।