Banga Electronics

Kidszee

हापुड : जब एसपी चले शिव भक्तो के साथ तिरंगा हाथ में लेकर

By -Shivkumar Rawat 
 हापुड पुलिस कांवड़ियों (शिव भक्तों) की सेवा व सुरक्षा के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध दिखाई दी।
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ वैभव पांडे, थाना प्रभारी सोमबीर सिंह, यातायात प्रभारी मनु चौधरी व अन्य अधिकारीगण द्वारा जनपद हापुड़ में आगमन कर रहे शिव भक्तों/कांवड़ियों को तिरंगा वितरित कर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया जा रहा है।