By- अहमद सुहैल
हापुड़ : लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा तीज उत्सव का आयोजन सिटी हार्ट रैस्टोरेंट में किया गया, जिसमें कार्यक्रम की होस्ट लायन निशा मित्तल व लायन कविता गोयल जी ने सभी को तीज गेम्स खिलवाये, लायन कीर्ति अग्रवाल तीज क्वीन बनीं एवं गेम्स में लायन अंकिता शर्मा विजेता रही, दोनों विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया, बच्चो के गेम में शौर्य सिंघल व शिवाय गुप्ता विजेता रहें, उपस्थित सभी लायन महिला सदस्यों ने सावन गीतों पर डांस कर तीज उत्सव की शोभा बढ़ाई, कार्यक्रम के अंत में सभी ने चटपटे नाश्ते व स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
कार्यक्रम में लायन नीलू मलहोत्रा, लायन सोनिया गर्ग, लायन राधिका गुप्ता, लायन मनीषा गोयल, लायन गरिमा गर्ग, लायन प्रियंका सिंघल, लायन रूबी सिंघल, लायन वंदना गोयल आदि उपस्थित रहीं।