Banga Electronics

Kidszee

हापुड : थाना पिलखुवा पुलिस ने 02 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की 08 मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद

रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। थाना पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। करते हुए 02 शातिर > जिनके कब्जे निशानदेही पर चोरी की 08 मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त इकरार शातिर किस्म के वाहन चोर /अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। > गिरफ्तार अभियुक्तगण जनपद हापुड़ व एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी करते थे तथा धोखाधडी से वाहनों के नम्बर बदलकर पार्टस को निकालकर बेचते थे।
कार्यवाही:
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे / निशानदेही पर चोरी की 08 मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 गिरफ्तारी का स्थान:- 
सिखेडा रोड

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:

1. इकरार पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सलाई थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।

2. आरिफ पुत्र अहसान निवासी ग्राम भीकनपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड ।
 गिरफ्तार अभियुक्त इकरार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:

1. मु0अ0स0 253/16 धारा 403 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड 
2. मु0अ0स0 444/18 धारा 323/342/504/506 भादवि थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़। 
3. मु०अ०स० 122/19 धारा 414/420 भादवि थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़। 
4. मु0अ0स0 175/19 धारा 414 भादवि थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़। 
5. मु0अ0स0 225/19 धारा 379/411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़।
6. मु0अ0स0 180/19 धारा 414/420/482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड ।
 7. मु0अ0स0 183/19 धारा 414/420/482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड़। 
8. मु0अ0स0 296/20 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड़। 
8. मो०सा० हीरो होण्डा स्पलेन्डर रजि० नं० UP11K2562. 9. मोटर साइकिल के पार्टस (फैजर यामा मो0सा0 के आगे की हैडलाइट, सीटे के नीचे का हिस्सा, 02 सीट, 02
9. मु0अ0स0 298/20 धारा 414/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड़। 
10. मु0अ0स0 346/20 धारा 379/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड़। 
11. मु0अ0स0 445/22 धारा 414/413/482 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12. मु0अ0स0 176/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण:

1. फर्जी नम्बर प्लेट लगी मो०सा० स्पलेन्डर प्लस रजि० नं० UP37L5393 सम्बन्धित मु0अ0स0 438/22 धारा 379 भादवि0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड़। 
2. मो0सा0 स्पैलण्डर प्लस रजि0नं0 UP 15CJ6041
3. मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UP37K9004 सम्बन्धित मु0अ0स0 254/22 धारा 379 भादवि0 थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
4. फर्जी नम्बर प्लेट लगी मो०सा० पैशन प्लस रजि० नं० UP81BH2417 
5. फर्जी नम्बर प्लेट लगी मो०सा० पैशन प्रो रजि0नं0 UP37D7998 सम्बन्धित मु0अ0स0 301 / 20 धारा 379 आईपीसी थाना हापुड़नगर जिला हापुड़
6. मो0सा0 एफजेड यामाहा रजि0 नं0 DL3SBS0703 7. मो०सा० पैशन प्रो रजि0 नं0 UP14 BQ 9277 में इंजन बदला हुआ रजि0नं0 UP37F5341
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. उ0नि0 विपिन कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 2. उ0नि0 रविकान्त थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
3. का0 383 मुकेश कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
4. का0 332 परिक्षित राणा थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 
5. का0 369 विनोद थाना पिलखुवा जनपद हापुड |