Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम, राधा कृष्ण की जोड़ी मनमोहक बाल रूप में आयी नजर


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीमति कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति आयोजित की गई, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री कांत अहलूवालिया, प्रधानाचार्य पारुल शर्मा, मैनेजर एस्टेट नरेश अग्रवाल तथा मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व झूला झुला कर किया, विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में छात्राओं ने राधा कृष्ण एंव मोर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
 किंडरगार्टन के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, संगीत शिक्षिका द्वारा कृष्ण भजन की प्रस्तुति की गयी विद्यालय के मैनेजर ऐडमिन बृजमोहन गुप्ता ने  छात्राओं की प्रस्तुति को देखकर नकद पुरस्कार भी दिया इस दौरान विद्यालय में ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात श्री कृष्ण और राधा गोपियों संग धरातल पर उतर आए हों तथा अपनी रासलीला का आयोजन किया हो, इस अवसर पर छात्राओं ने बाल राधा कृष्ण का रूप धारण कर कई बार उपस्थित जनों का मन मोह लिया, ऐसे मन मोहने वाले दृश्य देख वातावरण वृंदावन की भूमि का आभास करा रहा था।
   कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाएं भी बहुत उत्साहित दिख रही थीं क्योंकि कार्यक्रम को सफल बनाने एंव छात्राओं को प्रशिक्षित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, कार्यक्रम में कालेज की प्रधानाचार्य पारुल शर्मा ने उपस्थित शिक्षिकाओं और छात्राओं को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जन्माष्टमी के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में जन्म लिया और उस समय धरती पर फैले कंस के अत्याचार का खात्मा किया, श्री कृष्ण सुरक्षा, करुणा, कोमलता और प्रेम के देवता हैं जन्माष्टमी कृष्ण के जन्म का उत्सव है उन्हें अपने आप में सर्वोच्च देवता के रूप में भी पूजा जाता है।
   कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रबंधक सुनील कांत अहलुवालिया, प्रधानाचार्य पारुल शर्मा, मैनेजर एस्टेट नरेश अग्रवाल, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अनेकों लोग उपस्थित रहे।