हापुड। थाना बाबूगढ पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। 02 सक्रिय शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
> जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिल, चेसिस, इंजन व अवैध असलहा बरामद।
> गिरफ्तार अभियुक्तगण ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में रैकी करके ऐसे वाहनों को टारगेट करते थे जो रात्रि में घर के बाहर खड़े रहते हैं और मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
> गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड, गाजियाबाद व फरीदाबाद (हरियाणा) आदि जनपदों में चोरी के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
कार्यवाही:
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोवाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 सक्रिय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिल, 02 चेसिस, 02 इंजन, एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी का स्थान:- कुसर रोड चौपला सर्विस रोड नया बाईपास अपराध करने का तरीका: गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जो ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में रैकी करके ऐसे वाहनों को टारगेट करते थे जो रात्रि में घर के बाहर खड़े रहते हैं और मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे तथा चोरी की बाइकों को अभियुक्त मनवीर अपने घर के पीछे झाडियों में छिपाकर रखता था एवं मौका पाकर भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर बाइकों को 10,000-15,000/- रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. मनवीर पुत्र मुन्नू निवासी श्रीराम फार्म हाउस के पास कुचेसर चौपला थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
2. प्रियांशू पाल पुत्र रामरतनपाल निवासी ग्राम श्यामपुर ददायरा थाना हापुड देहात जनपद हापुड
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त मनवीर उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 048/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
2. मु०सं०] [39/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
3.41/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
4. मु० [अ०सं० 209/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड 5. मु०सं० 284/22 धारा 379,411 भादवि बाना बाबूगढ जनपद हापुड
6. मु0अ0सं0 497/21 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़।
7. मु0अ0सं0 1812/20 धारा 379 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
8. मु0अ0सं0 113/22 धारा 380 भादवि थाना भोपाना फरीदाबाद हरियाणा।
9. असं 150/19 धारा 457,380 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
अभियुक्त प्रियांशू पाल उपरोक्त
1. मु०अ०स० 122/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
2. मु0अ0सं0 131/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड 3. मु0अ0सं0 39/22 धारा 379,411 भादवि धाना बाबूगढ जनपद हापुड़।
4. मु0अ0सं0 41/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
5. मु0अ0सं0 209/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड अ०सं०] [264/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
7. मु0अ0सं0 497721 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़।
8. असं 1812/20 धारा 379 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद। 9. मु0अ0सं0 113/22 धारा 380 भादवि थाना भोपाना फरीदाबाद हरियाणा।
बरामदगी का विवरण:
1. मोटर साईकिल बुलेट सम्बन्धित मु०प्र०सं० 209/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
2. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस सम्बन्धित मुख्अ० 39/22 धारा 379,411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
3. मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स रजि0 नं0 HR 51AN 7570 सम्बन्धित मु0अ0सं0 264/22 धारा 370411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद
4. मोटर साइकिल टीवीएस रेडॉन रजि० नं० UP 374 2389 सम्बन्धित मुख्यसं0 497721 घास 379,411आईपीसी पुलिस थाना बाप जिला हापुड़
5. मोटर साइकिल इंजन नंD HA11EVMHM64455, चेसिस नं0 MBLHAW111MHM79434 सम्बन्धित oroo 41/22 धारा 379,411 भादवि बाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
6. मोटर साइकिल बुलेट क्लासिक रजि० नं0 DL 3SVP 7747 सम्बन्धित 0 1812/20 धारा 379 भादवि थाना इन्दिरापुरम जनपद द
7. मोटर साइकिल इंजन नं0 HA11EVLHH07297, चेसिस नं0 MBLHAW11SLHH08248 राम् मुल 113/2022 धारा 380 भादवि थाना भोपाना परीदाबाद हरियाणा
8. मोटर साइकिल टीवीएस स्टारस्पोर्ट रजि० नं० UP 37M 756861B. मोटर साइकिल प्लेटिना।
10. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि० न० HR 20C 25181
11. मोटर साइकिल प्लसर ।
12. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर रजि नं0 UP 37J 7985
13. एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर 14. एक अवैध चाकू
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. निरीक्षक श्री हेम सिंह सैनी थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
2. उ0नि0 श्री शुभम चौधरी थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
3. एसएसपी श्री अवनि कुमार, थाना बाग, जिला हापुड़
4. का0 553 हाशिम अली थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड 5. का0 212 सचिन कुमार बाना बाबूगढ जनपद हापुड 6. का 103 आदेश कुमार थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
7. काछ 728 अंकुर धामा थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
8. का 1082 नरेन्द्र कुमार थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड