Banga Electronics

Kidszee

हापुड। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 1.40 किलो गांजे के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार। हापुड व मेरठ में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट इत्यादि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज


रिपोर्ट- शिवकुमार रावत
हापुड। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड व मेरठ में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट इत्यादि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

कार्यवाही: हापुड पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद ।

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता: सोनू पुत्र अजब सिंह निवासी शरीफपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।

बरामदगी का विवरण: एक किलो 140 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

1. मु0अ0सं0 165/16 धारा 307, 398, 401 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड

2. मु0अ0सं0 186/16 धारा 411, 414 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड | 3. मु0अ0सं0 188/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड ।

4. मु0अ0सं0 410 / 16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड । 5. मु0अ0सं0 581/16 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।

6. मु0अ0सं0 03/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड |

7. मु0अ0सं0 04/18 धारा 10 गुण्डा अधिक थाना सिम्भावली जनपद हापुड |

8. मु0अ0सं0 190/18 धारा 63 आबकारी अधि0 व 420, 487, 488

भादवि थाना

सिम्भावली जनपद हापुड । 9. मु0अ0सं0 308/19 धारा 60 आबकारी अधि० थाना सिम्भावली जनपद हापुड । 13. मु0अ0सं0 184 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ

10. मु0अ0सं0 351 / 19 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड 11. मु0अ0सं0 275 / 20 धारा 80 / 63 आबकारी अधि० थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।

12. मु०अ०सं० 183 / 21 धारा 51 आपदा अधि0 व 60 (1) /72 आबकारी अधि0 व 273,420, 467, 471 भादवि व 3 महामारी अधि० थाना किठौर जनपद मेरठ 468,

14. मु0अ0सं0 430 / 22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. उ0नि0 श्री नीटू कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड 2. का0 427 मनीष राठी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड

3. का0 712 अमित कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड 4. का0 182 शीलेन्द्र कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड