रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। भारतीय जनता पार्टी के देहात उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कोरी ने कोरी समाज के सैकड़ो महिला व पुरुष के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद हापुड़ में कोरी जाति के लोगो को कोरी अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे हैं। जिसके कारण कोरी समाज के लोगो व बच्चो को सरकारी सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है जबकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर कोरी जाति के लोगो को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिशा निर्देश व शासनादेश जारी किये जाते रहे है जबकि जनपद हापुड़ में लेखपालों की मनमानी व प्रशासन की उदासीनता के कारण कोरी समाज के लोगो को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे हैं जिस कारण कोरी समाज के लोगो को सरकारी सुविधाओं का व बच्चों के स्कूलों में एडमिशन भी नहीं हो पा रहे हैं जिस कारण कोरी समाज के लोगो का व बच्चो का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कोरी जाति के प्रमाण पत्र जनपद हापुड़ में जारी कराने किए जाए। इस मौके पर दिनेश कुमार कोरी, राजेंद्र कोरी, गजेंद्र कोरी, लोकेश, ओमप्रकाश, मनोज, विकी, देवेंद्र, राजू, पप्पू, चरण सिंह, आदि मौजूद रहे।