Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ में कचरी के बाहर सुंदर भाटी गैंग के लखनपाल की गोली मारकर हत्या, धौलाना गोलीकांड में आरोपी था लखनपाल, क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशो की तलाश में पुलिस

रिपोर्ट- नवीन गौतम /शिवकुमार रावत
हापुड़। मंगलवार सुबह करीब 11 : 45 बजे कचहरी के बाहर बदमाशो की गोलियों की तड़तड़ाहट से भगदड़ मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद से पेशी पर आए लखनपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों की माने तो सुंदर भाटी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है मृतक लखनपाल।
लखनपाल को दिल्ली पुलिस हरियाणा से पेशी के लिए आई थी। गोली लगने से लखनपाल की मौके पर मौत हो गई। हमले में एक सिपाही भी घायल होने की सूचना है।

मौके पर चश्मदीद लोगो ने बताया कि पैदल आये करीब 4-5 हमलावार बदमाशो ने 5 राउंड गोलियां चलाई थी जिसमे लखनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मेरठ आईजी प्रवीन कुमार मौके पर पहुचे, पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।
हमले में घायल हुए सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनपाल की हत्या पर पुलिस आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कह रही है।
हापुड एसपी दीपक भूकर ने बताया, मंगलवार सुबह हरियाणा पुलिस कैदी को पेशी के लिए हापुड कचहरी लेकर आई थी। जैसे ही अपराधी लखनपाल को कचहरी के गेट के समीप पर गाड़ी से उतारा गया तभी पैदल आए 3 से 4 बदमाशों ने लखनपाल की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हापुड के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव उदयपुर नगला में वर्ष 2019 में बरात में चली गोली जिसमे कुछ लोगो की मौत हुई थी उसमें अशोक भाटी भी आरोपी था। 
आज वह पेशी पर आया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है। 
बताया जा रहा है कि हापुड के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव उदयपुर नगला में वर्ष 2019 में बरात में चली गोली जिसमे कुछ लोगो की मौत हुई थी उसमें अशोक भाटी भी आरोपी था। आज वह पेशी पर आया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है।