Banga Electronics

Kidszee

हापुड : थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में करीब 02 सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का सफल

रिपोर्ट- नवीन गौतम /शिवकुमार रावत
> थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेन्ट के साथ हुई लूट की घटना का

सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। > जिनके कब्जे/निशानदेही पर लूट से सम्बन्धित 49,000/- रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैग व अवैध असलहा बरामद ।
कार्यवाही:
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 272/22 धारा 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे / निशानदेही पर लूट से सम्बन्धित 49 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग कार्ड, बैग व अवैध असलहा बरामद हुआ है। पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:

गिरफ्तार अभियुक्त नितिन ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा दोस्त गुलवीर उर्फ गुल्लु निवासी ग्राम खिलवाई के घर के पास से ही भारत माइक्रो फाइनेन्स का एजेन्ट प्रत्येक मंगलवार को किस्तों के रुपये इकट्ठा करने आता है, घटना से कुछ दिन पहले गुलवीर ने अपने साले विशाल व दोस्त संजय तथा अर्जुन और मुझे अपने घर ग्राम खिलवाई बुलवाया था। सभी ने मिलकर दिनांक 02.08.2022 को एजेन्ट को लूटने की योजना बनाई योजनानुसार दिनांक 02.08.2022 को गुलवीर उर्फ गुल्लू ने हमें ऐजेन्ट मोटरसाइकिल नम्बर व खिलवाई से निकलने की सूचना दी थी. हम चारो एजेन्ट के आने का इन्तजार करने लगे तभी एजेन्ट ग्राम जनूपुरा आया तथा गांव में पैसे कलेक्ट करने लगा और हम लोग जनूपुरा से मेरठ रोड़ को जाने वाले चौराहे पर उसके आने का इन्तजार करने लगे। समय करीब 11.00 बजे एजेन्ट अपनी मोटरसाइकल से आया और उसको हमने ओवर टेक कर एजेन्ट को रोक लिया तथा उसका बैग छीनकर हम भाग गये तथा रूपया आपस में बांट लिये।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:
 1. गुलवीर उर्फ गुल्लु पुत्र श्री बलजीत सिंह निवासी ग्राम खिलवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड
2. विशाल पुत्र सुभाष निवासी गौशाला बागवाला राजीव नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड । 
3. संजय पुत्र बृजपाल निवासी मौ० गौशाला मंदिर के पास राजीव नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
4. नितिन पुत्र राजवीर निवासी ग्राम झडीना थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरण:

1. लूटी हुई 49 हजार रुपये नकदी सम्बन्धित मु0अ0सं 272/22 धारा 392 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
 2.02 अवैध तमंचे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

3. आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैग, ऋण वितरण रसीद ।
  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अभिनव सिंह पुण्डीर थाना गढ़मुक्तेश्वर
2. उ0नि0 श्री अजीत कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
3. उ0नि0 श्री नीटू मलिक थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड । जनपद हापुड़।
4. है काO 393 रजनीश कसाना थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड
 5. का0 712 अमित कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।
6. का0 427 हिमांशु थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़। 7. का0 462 मनीष राठी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।