Banga Electronics

Kidszee

हापुड : राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती शिशु बाल मन्दिर में खेले गए खेल।


रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर कोठी गेट में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव राजपूत ने बताया भारत में खेल के क्षेत्र में कई दिग्गज खिलाड़ी ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है। खेल का कोई भी मैदान हो भारत ने अपना परचम लहराया है। क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स इन सब खेलों में दिग्गज खिलाड़ियों ने दुनिया में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। साथ ही उन्होने  बताया कि यह खेल दिवस हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद जी की जयंती के दिन मनाया जाता है। आज के दिन कक्षा नर्सरी से पंचम तक के छात्र-छात्राओं को भिन्न भिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए जैसे, घोड़ा है जा मार खाई, रस्साकस्सी, पोशांपा भाई पोशंपा गुब्बारे वाली एक्टिविटी, संख्या बताओ आदि। कार्यक्रम का संचालन  श्रीपाल द्वारा किया गया व कार्यक्रम के प्रमुख इंदु व सुनेश रहे। इस अवसर पर समस्त आचार्य परिवार का सहयोग रहा।