Banga Electronics

Kidszee

हापुड : सिटी कोतवाली का चार्ज इनको मिलेगा।


रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत

हापुड सिटी कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी में मंगलवार को हुए गोलीकांड में हत्या के बाद एसपी द्वारा सीओ सिटी को हटा दिया गया था, साथ ही सिटी कोतवाली प्रभारी व चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद सिटी सीओ पिलखुआ अशोक कुमार शिशोदिया को हापुड सीओ बनाया गया है।
जिसके बाद हापुड नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पद का चार्ज किसको मिलेगा नगर की जनता की निगाहें टिकी हुई है।

सूत्र : इन लोगो को मिल सकता हैं चार्ज
- जनपद हापुड में इन लोगो की गिनती तेज़ तर्रार इंस्पेक्टरो में है। सूत्रों की माने तो नगर की जनता में चर्चा है कि हापुड सिटी कोतवाली प्रभारी का चार्ज इन लोगो को दिया जा सकता है।

1- विनोद पांडे (निरीक्षक)
2- संजय पांडे (निरीक्षक)
3- देवेंद्र बिष्ठ (निरीक्षक)
4- अभिनव पुंडीर (निरीक्षक)
5- सुमन कुमार (निरीक्षक)