Banga Electronics

Kidszee

हापुड के दीपक चंद्र को लुधियाना में वीर श्रेष्ठ की उपाधि मेरठ मंडल प्रभारी बनाए जाने पर मुरादाबा में पगड़ी पहनाकर किया स्वागत।

मुरादाबाद। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि)1207 भारत द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लुधियाना की सर जमी पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि अधिवेशन में वीर श्रेष्ठ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उन लोगो का मुरादाबाद में जोरदार स्वागत किया गया। लुधियाना में वीर श्रेष्ठ की उपाधि मेरठ मंडल प्रभारी बनाए जाने पर हापुड के दीपक चंद्र का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि जो व्यक्ति वाल्मीकि भगवान जी को ग़लत शब्दों का प्रयोग करें उस व्यक्ति जैसे राजस्थान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हास्य कलाकार खियाति सहारण की तरह से कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 
इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा गया कि संगठन को मजबूत करने व भगवान वाल्मीकि जी का प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए वाल्मीकि समाज को एक सूत्रधार एक विचार के लिए प्रेरित किया जाए व समाज के विकास व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जायेगा। 
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मयोगी वीरोतम लल्ल बाबू दविड राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक  व राष्ट्रीय मुख्य संचालक रवि दविड़, वीरेंद्र भार्गव, रॉबर्ट चौधरी, विक्की बादशाह, अजीत, सोनू, लव राही, लवदीप व उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अनेकों जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।