रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड़। लूट के मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाने की कमान इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह को सौपी है। बता दें कि थाना कपूरपुर क्षेत्र में बैक कर्मी से हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी दीपक भूकर ने थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि उनकी जगह नई तैनाती इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की गई है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व कपूरपुर थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी के एजेंट से 9.50 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के एक सप्ताह बीत जाने पर भी अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका। सोमवार की रात एसपी दीपक भूकर ने यह कार्यवाही की। जिसके बाद एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। लूट की घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।