रिपोर्ट- शिवकुमार रावत
हापुड। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में अफसरों ने फरियादियों की शिकायत सुनी। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
थाना धौलाना में एसपी दीपक भूकर समाधान दिवस में पहुंचे। जो भी शिकायत दर्ज हुई एसपी ने सम्बन्धित अधिकारी को उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।