Banga Electronics

Kidszee

हापुड। टॉप -10 हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में गिरफ्तार।

रिपोर्ट- नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड। थाना सिम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड में एक शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से अवैध असलहा, गौकशी करने के उपकरण एवं बिना नम्बर स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है। सीओ पवन कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शौमीन उर्फ मुन्नु उर्फ यामीन बताया है, घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना सिम्भावली का हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधी हैं व इसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
 गिरफ्तार बदमाश पर थाना सिम्भावली पर गौकशी/गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।