Banga Electronics

Kidszee

हापुड : फर्जी दस्तावेजों पर नोकरी कर रहे होमगार्ड पर FIR दर्ज


रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। कोतवाली नगर हापुड़ में राजकुमार त्यागी ब्लाक आर्गनाइजर होमगार्ड हापुड जनपद हापुड़ ने निष्कासित हो०गा० 2911021310 हरिओम पुत्र खचेडू होमगार्ड कम्पनी - 13धौलाना जनपद हापुड़ के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकायती पत्र में दर्ज FIR में बताया गया है कि हरिओम पुत्र श्री खचेडू ग्राम व पोस्ट मतनावली थाना व तहसील धौलाना जनपद हापुड़ का निवासी हो०गा० रे०मे०न० 2911021310था एक होमगार्डस कम्पनी - 13 धौलाना जनपद हापुड़ में दिनाक 14 नवम्बर 2021 से नियुक्त रहा है एक शिकायती पत्र की जाँच के सम्बंध उक्त होमगार्ड हरिओम की व्यक्तिगत पत्रावली पर अभिरक्षित शैक्षिक योग्यता पत्र ( टी0सी0न05973) का पुर्नसत्यापन कराये जाने पर प्रधानाचार्य उदय प्रताप इण्टर कालिज सपनावत जनपद हापुड ने अपने पत्र सं0 197 दिनांकित 11 अप्रैल 2022 के द्वारा अवगत कराया कि उक्त टी0सी0न0 5973 फर्जी है (छाया प्रति संलग्न) प्राप्त आख्या के आधार पर सम्बंधित हो०गा० हरिओम की दिनांक 06 मई 2022 को सेवा समाप्त कर दी गई है। तद सम्बंध के प्रकरण होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ के संज्ञान में लाते हुए मार्गदर्शन मांगा गया डिप्टी कमाण्टेन्ट जनरल महोदय होमगार्ड्स मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ ने अपने पत्र सं0 5915 दिनांकित 23 जून 2022 के द्वारा संलग्न पत्र में उल्लिखित कथन के सापेक्ष तत्परता से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है अतः होमगार्ड्स मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ के उपरोक्त सन्दर्भित निर्देशानुपालन एवं उपयुक्त उल्लिखित तथ्यो व किये गये अपराधिक कृत्य ( फर्जी प्रपत्रो के आधार पर होमगार्ड्स स्वंय सेवक के पद नियुक्त पाते हुए अवैध रुप से ड्यूटी भत्ता प्राप्त कराना के आधार पर उपरोक्तवर्णित हरिओम पुत्र खचेड ग्राम व पोस्ट मतनावली थाना व तहसील धौलाना जनपद हापुड़ के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।