गढ़मुक्तेश्वर। सीओ स्तुति सिंह व गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी अभिनव पुंडीर ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में चल रही। माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के प्रबंधको के साथ बैठक की इस दौरान पुलिस ने फाइनेंस कंपनी द्वारा जनता के फाइनेंस (लोन) आदि मामलों में सुरक्षात्मक मानकों को अपनाने के निर्देश दिए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी व लोगो से ठगी करने वाले लोगो पर पुलिस सख्त कानून कार्यवाही करेंगी। क्षेत्र में इस प्रकार की घटना पुलिस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
बता दें कि पूर्व में भी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाली एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई करते हुए उस कम्पनी द्वारा लोगो से ठगी कर अर्जित की गई तीन करोड़ रुपए की संपति कुर्क की गई है।